प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के मद्देनजर भाजपा सांसदों और विधायकों को आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले सभी बैंकिंग लेनदेन की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को देने के लिए कहा है। मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में ये निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि नोटबंदी किए जाने की जानकारी भाजपा नेताओं को पहले ही दे दी गई थी ताकि वे अपना धन इधर उधर कर सकें। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि मोदी ने विपक्ष के इस आरोप को पूरी तरह खारिज किया कि लोकसभा में पेश आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद बनाने की स्कीम है। उनका कहना था कि यह गरीबों के कल्याण की योजना है। उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी से देश को डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग देने की अपील भी की है। दूसरी ओर फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि नोटबंदी का प्रभाव किसानों के उर्वरकों की खरीद पर बहुत कम हुआ है और देश में रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडार है तथा उसकी खरीद बिक्री सामान्य दिनों की तरह चल रही है। साथ ही उर्वरक क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने नकदी के बिना उर्वरकों की खरीद की प्रक्रिया समझाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है।